पिता बने भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की तस्वीर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 10:54 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा पिछले साल 27 दिसम्बर को पिता बने थे और उनकी पत्नी के बेटे को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी। अब मोहित ने अपने बेटे की तस्वीर साझा की है।
मोहित ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह उनकी पत्नी और उनका बेटा नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में वर्ल्ड वाला साइन शेयर करते हुए दोनों को अपनी दुनिया बताया है। इस तस्वीर के साझा करने के बाद फैंस उन्हें बधाईयां भी दे रहे हैं।
गौरतलब हो कि मोहित शर्मा ने भारतीय टीम की और से 26 वनडे और 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज ने वनडे में 31 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 6 विकेट चटकाए। उन्होंने आखिर अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2015 में खेला था। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 86 मैच खेल चुके मोहित ने 19.07 की शानदार स्ट्राइक रेट से 92 विकेट झटके हैं। वह आखिरी बार 20 सितंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान पर उतरे थे।