विश्वकप 2019 में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन, रोहित स्कोर में तो जडेजा स्ट्राइक रेट में BEST

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 06:30 PM (IST)

जालन्धर : क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान भारतीय टीम भले ही सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गई लेकिन पूरे टूर्नामैंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। टीम इंडिया की ओर से पांच बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए। रोहित शर्मा 648 रन नबाकर इस लिस्ट में टॉप पर रहे। वहीं, रवींद्र जडेजा आखिरी दो मैचों में खेलकर 130 की स्ट्राइक रेट रखने में कामयाब रहे।


रोहित शर्मा : मैच 9, रन 648, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140, शतक 5, अर्धशतक 1
केएल राहुल : मैच 9, रन 360, बैस्ट 110, औसत 45.00, स्ट्राइक रेट 77.58
शिखर धवन : मैच 2, रन 125, सर्वश्रेष्ठ 117, स्ट्राइक रेट 103.30, औसत 62.50
रिषभ पंत : मैच 4, रन 116, सर्वश्रेष्ठ 48, स्ट्राइक रेट 89.23, औसत 29
विराट कोहली : मैच 9, रन 443, सर्वश्रेष्ठ 82, स्ट्राइक रेट 94.06, औसत 55.38
---------------------------

एमएस धोनी : मैच 9, रन 273, सर्वश्रेष्ठ 56, औसत 45.50, शतक 0, अर्धशतक 2
विजय शंकर : मैच 3, रन 58, औसत 29, स्ट्राइक रेट 77.33, विकेट 2
हार्दिक पांड्या : मैच 9, रन 226, बैस्ट 48, औसत 32.28, स्ट्राइक रेट 112.43
रवींद्र जडेजा : मैच 2, रन 77, सर्वश्रेष्ठ 77 रन, स्ट्राइक रेट 130.50, विकेट 2
---------------------------

केदार जाधव : मैच 6, रन 80, सर्वश्रेष्ठ 52, औसत 40.00, अर्धशतक 1
दिनेश कार्तिक : मैच 3, रन 14, सर्वश्रेष्ठ 8, औसत 7, स्ट्राइक रेट 41.17
कुलदीप यादव : मैच 7, विकेट 6, सर्वश्रेष्ठ 2/32, औसत 56.16 इकोनमी 5.02
यजुवेंद्र चहल : मैच 8, विकेट 12, सर्वश्रेष्ठ 4/51, औसत 36.83, इकोनमी 5.97
---------------------------

जसप्रीत बुमराह : मैच 9, विकेट 18, सर्वश्रेष्ठ 4/55, औसत 20.61, इकोनमी 4.41
मोहम्मद शमी : मैच 4, विकेट 14, सर्वश्रेष्ठ 5/69, औसत 13.78, इकोनमी 5.48
भुवनेश्वर कुमार : मैच 6, विकेट 10, बैस्ट 3/43, औसत 26.90, इकोनमी 5.20
---------------------------

Jasmeet