भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ी पहुंचे मुंबई, घर में पृथकवास पर रहने की दी सलाह

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 12:38 PM (IST)

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया दौरे से गुरुवार की सुबह यहां पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पांच सदस्यों को अगले सात दिन तक घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है। भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे, सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और मुख्य कोच रवि शास्त्री आस्ट्रेलिया से गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे। 

बृहनमुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा, ‘खिलाड़ियों को 7 दिन तक घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है।' कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती और इस तरह से बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। 

रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दुल और शाॅ का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया। रहाणे ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए केक भी काटा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News