पोलैंड से पिछड़ा भारत 2023 महिला विश्व कप की मेजबानी पर कर रहा है सोच विचार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 08:31 PM (IST)

नई दिल्लीः फीफा अंडर 20 विश्व कप 2019 की मेजबानी की दौड़ में पोलैंड से पिछड़ा भारत निकट भविष्य में 2023 एएफसी एशिया कप और महिला विश्व कप फुटबाॅल टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी पेश करने के बारे में ‘ सोच’ रहा है।           

अगले अंडर 20 विश्व कप की भारत की दावेदारी का उस समय निराशाजनक अंत हुआ जब इसी महीने कोलंबिया के बोगोटा में अपनी परिषद की बैठक में फुटबाल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी पोलैंड को सौंपी।           

एआईएफएफ ने आज यहां कहा, ‘‘ इस समय आप कह सकते हैं कि हम 2023 एशिया कप की दावेदारी के बारे में सोच रहे हैं, हालांकि चीन ने भी इस टूर्नामेंट के लिए दावेदारी पेश की है। हम महिला विश्व कप और अन्य शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के बारे में भी सोच रहे हैं।’’ 

इस तरह के टूर्नामेंटों की मेजबानी की दावेदारी पेश करने के पीछे का कारण फुटबाॅल को लेकर जारी रोमांच को बरकरार रखना और युवाओं का ध्यान खींचना है। एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘ यह ध्यान खींचने का तरीका है।’’ उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को मैदान तक लाने में मदद मिलेगी।   
 

Punjab Kesari