भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने चार अंडर 67 का कार्ड खेला

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 12:38 PM (IST)

कोलंबस (अमेरिका): भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां नेशनवाइड चिल्ड्रन्स हास्पिटल चैम्पियनशिप के पहले दौर में शुरू में कुछ बोगी के बावजूद चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। 

लाहिड़ी ने छह बर्डी और दो बोगी लगाई। उन्होंने अंतिम चार होल में तीन बर्डी की जबकि वह पहले पांच होल में दो ओवर पर थे। हालांकि अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा ने एक बर्डी, एक ईगल, पांच बोगी और एक डबल बोगी से चार ओवर 75 का निराशाजनक कार्ड खेला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News