राष्ट्रीय शिविर के लिए भुवनेश्वर पहुंची भारतीय हॉकी टीम

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 04:49 PM (IST)

भुवनेश्वर : भारतीय हॉकी टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आयी है और जल्द ही एफआईएच सीरिज फाइनल टूर्नामेंट की तैयारियों का आगाज करने के लिए यहां राष्ट्रीय शिविर में अन्य 14 खिलाड़ियों के साथ जुड़ेगी। यह टूर्नामेंट 6 से 15 जून तक खेला चलेगा। हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की थी जिसमें से 18 खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से होकर स्वदेश लौटे हैं और जल्द ही 14 अन्य खिलाड़ियों के साथ शिविर से जुड़ेंगे।

हाल ही में हुए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि यह दौरा उनके लिए टीम के खिलाड़ियों को अच्छे से समझने का मौका था। उन्होंने कहा, ‘दौरे पर पता चला कि भारत विश्व की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के आगे कहां खड़ी है। भुवनेश्वर में हुए विश्वकप के बाद से खिलाड़ी एफआईएच प्रो लीग के दौरान कई विश्व स्तरीय विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार अंतरालों में खेले हैं।'

ग्राहम ने कहा, ‘भारतीय टीम का यह दौरा एफआईएच पुरुष सीरीज के मद्देनज़र अपनी तैयारियों को परखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। दौरे के चलते मुझे पता चला कि खिलाड़ी विश्व की बेहतरीन टीमों के दबाव के आगे कैसा खेलते हैं।' 55 वर्षीय कोच ने कहा, ‘टीम अपने अटैक को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों की बराबरी करने के लिए कड़े क्षेत्ररक्षण को तोड़ कर गोल करने की काबिलियत बेहद जरुरी हैं। हमें शिविर में अपने अटैकर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा दवाब वाले मौके बनाने की जरुरत है।' 

Sanjeev