भारतीय हॉकी टीमें 19 अगस्त से शुरू करेंगी अपनी ट्रेनिंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को घोषणा की कि भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद 19 अगस्त से बेंगलुरु स्थित साई सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी। 

साई ने बताया कि मुख्य कोचों और दोनों टीमों के कोर संभावितों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला किया गया कि दोनों टीमों की 19 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू की जाए और इस दौरान कोरोना को लेकर सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। महिला टीम के कोच शुअडर् मरिने और पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड ने खेल गतिविधियां शुरू किए जाने का समर्थन किया है। दोनों टीमें चार अगस्त को बेंगलुरु पहुंचने के बाद से 14 दिनों के क्वारंटीन में हैं। 

हालांकि इस दौरान छह पुरुष खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनदीप के अलावा कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इन खिलाड़यिों का बेंगलुरु स्थित साई शिविर में इलाज चल रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News