भारतीय जूडो खिलाड़ियों ने पहले दिन तीन पदक जीते

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली: रोहिणी एस मोहिते और तबाबी देवी थंजाम ने लेबनान में चल रही एशियाई कैडेट जूडो चैम्पियनशिप के पहले दिन स्वर्ण पदक अपने नाम किए जबकि हरीश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कैडेट चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र की रोहिणी ने 40 किग्रा में जबकि मणिपुर की तबाबी ने 44 किग्रा में पहला स्थान हासिल किया।

तबाबी देवी ने किर्गीस्तान में पिछले साल हुई एशियाई कैडेट जूडो चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। हरियाणा के हरीश ने 50 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।भारत ने 12 वीं एशियाई कैडेट जूडो चैम्पियनशिप और 19 वीं एशियाई जूनियर जूडो चैम्पयनशिप के लिये 4 सदस्यीय टीम भेजी है।  

Punjab Kesari