यूरेएशियन एथलेटिक्स में भारतीय जूनियर एथलीटों ने जीते 5 गोल्ड

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 08:46 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय अंडर-20 एथलीटों ने कजाकिस्तान में यूरेएशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक सहित कुल आठ पदक जीते। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। अंडर 20 चैंपियनशिप में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान, भारत और तजाकिस्तान शामिल थे। यह चैंपियनशिप 29 और 30 मई को अलमाटी में खेली गई। 

चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष 100 मीटर स्पर्धा भारत के गुरविंदर सिंह ने 10.42 सेकेंड में जीतकर स्वर्ण हासिल किया जबकि विक्रांत पांचाल ने पुरुष 400 मीटर दौड़ 47.90 सेकेंड में खत्म कर पहला स्थान हासिल किया। महिला 400 मीटर में फ्लोरेंस बारला ने 54.73 सेकेंड में फिनिश कर स्वर्ण पदक जीता। 

पुरुष 800 मीटर में श्रीकिरन ने एक मिनट 54 सेकेंड का समय लेकर सोना जीता जबकि रोहित यादव ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 74.55 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत को पांचवा स्वर्ण दिलाया। भारत ने चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रीले का स्वर्ण भी जीता। पुरुषों में 400 मीटर में अब्दुल रजाक ने रजत पदक हासिल किया जबकि महिला 800 मीटर में प्रिसिला डेनियल और पुरुष भाला फेंक में साहिल सिलवाल ने रजत जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News