भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को 4-4 से बराबरी पर रोका

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 04:37 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को शुक्रवार को यहां 4-4 की बराबरी पर रोक कर इस दौरे पर अपना अजेय अभियान जारी रखा। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम के खिलाफ यह पहला मैच था। इससे पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की अंडर-21 टीम को तीनों मैचों में मात दी थी।

दक्षिण अफ्रीका का मौजूदा दौरा एशिया कप अंडर-21 के लिए टीम की तैयारी का हिस्सा है, जो आगामी एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी है।

क्वानिता बोब्स (पहले और 31वें मिनट) और बियामका वुड (छठे मिनट) ने भारतीयों के खिलाफ मैच की शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी लेकिन नीलम (सातवां मिनट) और दीपिका सीनियर (आठवां और 30वां मिनट) के मुकाबले में भारत की वापसी करायी।

इससे पहले  तरनप्रीत कौर (25 वां मिनट) और दीपिका ने गोल कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। क्वानिटा बोब्स और टैरिन लोम्बार्ड के गोल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने  दूसरे हाफ में भारत की बढ़त को खत्म किया और मैच बराबरी पर छूटा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News