भारतीय भारोत्तोलकों ने युवा विश्व चैम्पियनशिप में दो रजत पदक जीते

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की आकांक्षा किशोर व्यावरे (महिला, 40 किग्रा भार वर्ग) और विजय प्रजापति (पुरुष, 49 किग्रा भार वर्ग) ने मैक्सिको के लियोन में पुरुषों और महिलाओं के आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में अपनी स्पर्धाओं में दूसरा स्थान हासिल किया। यह दोनों पदक प्रतियोगिता के शुरुआती दिन शनिवार को आए। 

आकांक्षा ने कुल 127 किग्रा (59 किग्रा + 68 किग्रा) का भार उठाया, जबकि विजय 175 किग्रा (78 किग्रा + 97 किग्रा) उठाने में सफल रहे। आकांक्षा भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के ‘नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीई, औरंगाबाद) और विजय इसके पटियाला इकाई के प्रशिक्षु हैं। 

भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने यहां जारी बयान में कहा, ‘मैं लियोन में 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी भारोत्तोलकों को बधाई देना चाहता हूं और उन भारतीय कोचों के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने राष्ट्रीय शिविर में कम समय में एथलीटों को प्रशिक्षित किया है।' 

Content Writer

Sanjeev