राष्ट्रपति भवन में भारतीय ओलंपिक दल का सम्मान, राष्ट्रपति बोलीं- आप प्रेरणास्रोत हैं
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 08:17 PM (IST)
नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात करके पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की । राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया- राष्ट्रपति मुर्मू ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेकर लौटे भारतीय दल से गणतंत्र मंडप, राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वे देश के युवाओं खासकर युवा खिलाड़ियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। pic.twitter.com/3XzZ9qjM2E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
भारत ने पेरिस ओलंपिक में 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते। भारत के 117 खिलाड़ियों ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेले गए पेरिस ओलंपिक में भाग लिया। इस मौके पर निशानेबाज मनु भाकर, अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और कांस्य पदक विजेता टीम के बाकी सदस्य, पहलवान अमन सेहरावत, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मौजूद थे।