भारतीय खिलाड़ी खेलती हैं विदेशी लीग, इसीलिए हैं बैस्ट : बिस्माह मारूफ

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 09:18 PM (IST)

बर्मिंघम : पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ का मानना है कि विदेशी लीगों में नियमित रूप से खेलने से भारत के बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ है। उनकी टीम के खिलाडिय़ों को यह मौका नहीं मिलता। बिस्माह ने राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को भारत के हाथ मिली 8 विकेट की करारी हार के बाद कहा कि भारतीय खिलाड़ी और बल्लेबाज विभिन्न लीग में खेलने के बाद काफी विकसित हुईं हैं। साथ ही उन्होंने आत्मविश्वास भी हासिल किया है। हमारे खिलाडिय़ों के साथ ऐसा नहीं है। एक बार जब हमारे खिलाडिय़ों को इस तरह के अवसर मिलने लगेंगे तो वे अच्छी तरह से विकसित होंगे और आत्मविश्वासी बनेंगे।


स्मृति मंधाना , हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, ऋचा घोष, राधा यादव और दीप्ति शर्मा 2021-22 में महिला बिग बैश लीग का हिस्सा थीं। हरमनप्रीत और पूजा वस्त्रकर आगामी सत्र का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। स्मृति, हरमनप्रीत, जेमिमाह, शेफाली और दीप्ति भी पिछले साल ‘द हंड्रेड’ के उद्घाटन सत्र का हिस्सा थीं। दूसरी ओर 2019-20 में निदा डार डब्ल्यूबीबीएल में शामिल होने वाली पाकिस्तान की पहली और अब तक एकमात्र खिलाड़ी थीं, जबकि कोई भी पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी द हंड्रेड में शामिल नहीं था। बिस्माह ने महिला पीएसएल के आयोजन पर उम्मीद जताई है, जिसे पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने प्रस्तावित किया था। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि महिला पीएसएल को लॉन्च किया जाएगा। इससे हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News