क्रोएशिया में विश्व कप खेलेंगे भारतीय निशानेबाज, 11 मई को चार्टर्ड विमान से होंगे रवाना

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली : तोक्यो ओलंपिक से पहले निशानेबाजी का आखिरी विश्व कप क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 जून से तीन जुलाई तक खेला जायेगा और उस समय यूरोपीय देशों में अभ्यास कर रहे भारतीय निशानेबाज उसमें भाग लेंगे। इससे पहले अजरबैजान के बाकू में 21 जून से दो जुलाई तक होने वाला विश्व कप कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। 

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने एक बयान में कहा, ‘तोक्यो ओलंपिक से पहले आईएसएसएफ विश्व कप का आखिरी चरण क्रोएशिया में खेला जाएगा जो 22 जून से तीन जुलाई तक होगा। इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन ओलंपिक वर्ग में व्यक्तिगत, मिश्रित टीम और टीम स्पर्धा होंगी।’ 

ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के 15 निशानेबाज 11 मई को चार्टर्ड उड़ान से यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए रवाना होंगे जो 20 मई से छह जून तक खेली जाएगी। वे क्रेाएशिया में विश्व कप खेलने के बाद सीधे तोक्यो जाएंगे। 

Content Writer

Sanjeev