काहिरा में भारतीय शॉटगन कोच कोविड पॉजिटिव पाया गया

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा लेने काहिरा गए एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तुरंत पृथकवास में भेज दिया गया। मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का परीक्षण किया गया।

कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं। कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था और फिलहाल वह पृथकवास में है। चिकित्सा टीम उन पर नजर रख रही है। एक या दो दिन में उनका दोबारा परीक्षण होने की संभावना है। आयोजकों की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है। 

Content Writer

Raj chaurasiya