भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से की सगाई, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 06:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मैदान में अपनी गेंदबाजी और मैदान के बाहर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी का दिल जीतने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है। इस खुशी के पल को उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया और सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी। चहल हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं।
चहल ने धनश्री वर्मा से अपनी सगाई की जानकारी फैंस को देते हुए ट्विटर पर लिखा, हमने अपने परिवारों के साथ हां कहा। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी की फोटो भी शेयर की है। इससे पहले वह कई बार धनश्री से साथ जूम वीडियो ऐप दिखाई दे चुके हैं। फिलहाल दोनों की शादी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
धनश्री वर्मा की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि वह डॉक्टर हैं। इसी के साथ ही धनश्री कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं।