स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी से भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में सफलता हासिल की: वकार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:52 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस का (Waqar Younis) मानना है कि भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया में 2018 में टेस्ट श्रृंखला में सफलता इसलिए मिली क्योंकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वार्नर (David Warner) जैसे दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के कारण मेजबान टीम से बाहर थे। 

आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की पहली जीत 

PunjabKesari, Steve Smith Photo, David Warner Photo
पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजी कोच से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने आस्ट्रेलिया में 1995 के बाद एक भी टेस्ट नहीं जीता है, उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय टीम से कोई श्रेय लेने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, उन्होंने अच्छा खेला और वे बहुत अच्छी टीम हैं। लेकिन जब उनकी टीम आस्ट्रेलिया में जीती थी तब आस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी और उनके ड्रेसिंग रूम में समस्यायें थीं। टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज मौजूद नहीं थे।' भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह आस्ट्रेलिया में उपमहाद्वीप की किसी टीम की टेस्ट श्रृंखला में पहली सफलता थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News