जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 07:25 PM (IST)

 

नई दिल्ली : भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ (जीएफआई) ने सीनियर एशियाई कलात्मक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप के लिए बुधवार को टीम की घोषणा की। मंगोलिया के उलनबाटोर में 19 से 22 जून तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए चार पुरूष और चार महिला जिमनास्ट को चुना गया है। इन खिलाड़ियों का चयन ओपन ट्रायल के बाद हुआ।

जीएफआई के प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सात जून को यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया था। पुरूष टीम में राकेश कुमार पात्रा (रिंग्स और पैरेलल बार), योगेश्वर सिंह (फ्लोर और वॉल्ट), देबांग डे (पोमेल हॉर्स) और एरिक डे (हॉरिजॉन्टल बार) शामिल हैं जबकि महिला टीम में प्रणति नायक (वॉल्ट और बीम), श्रद्धा तालेकर (अनइवन बार्स), प्रणति दास (बीम) और पापिया दास (फ्लोर) को जगह मिली है। इस चैम्पियनशिप के जरीये देबांग डे और पापिया दास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेंगे। टीम 17 जून को मंगोलिया के लिए रवाना होगी। भाषा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News