भारतीय टीम के पास हॉकी में विश्व चैंपियन बनने के लिए सब कुछ मौजूद: पाक के पूर्व कप्तान

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ताहिर जमां का मानना है कि भारत 47 साल के इंतजार के बाद दोबारा विश्व चैंपियन बन सकता है अगर वे मेजबान होने के दबाव का सामना कर पाएं और अपने खेल में निरंतरता दिखाएं। पाकिस्तान की 1994 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे जमां ने कहा कि स्वदेश में बड़े टूर्नामेंट में खेलने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। 

जमां ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि इस बार भारत के पास अच्छा मौका है। ईमानदारी से कहूं तो घरेलू मैदान, घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह नुकसान की स्थिति भी हो सकती है। घरेलू दर्शकों और स्थानीय मीडिया के दबाव से उन्हें सावधान रहना होगा।' उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, अनुशासित हॉकी खेलने और भावुक नहीं होने से मदद मिलेगी। मैं कहूंगा कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में मैंने जो निरंतरता देखी है उससे पता चलता है कि उनके पास वह सब कुछ है जो उन्हें इस बार विश्व चैंपियन बना सकता है।' 

एफआईएच विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। अपने जमाने के दिग्गज फारवर्ड जमां को लगता है कि आगामी टूर्नामेंट बेहद प्रतिस्पर्धी होगा। उन्होंने कहा, ‘फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीमें हैं जो किसी भी तरह का उलटफेर कर सकती हैं लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी और शायद अर्जेंटीना बड़ी टीमें हैं जिन पर नजर रखनी होगी।' पाकिस्तान के लिए 252 अंतरराष्ट्रीय मैच में 134 गोल करने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं इस बार ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड को बेल्जियम से ऊपर रखूंगा। लेकिन देखते हैं टूर्नामेंट कैसे आगे बढ़ता है। सबसे अच्छी टीम विश्व कप जीते।' 

Content Writer

Sanjeev