पहला विकेट लेने के लिए जूझ रही है भारतीय टीम, देखें पिछले 5 मैचों के आंकड़े

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 01:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ खेले सिडनी के मैदान में दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई जिसमें स्टीव स्मिथ का तेज तर्रार शतक भी शामिल था। स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 390 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। इस मैच में भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए जिसे कोहली की टीम देखना पसंद नहीं करेगी। देखें आंकड़े -

PunjabKesari

एक कैलेंडर वर्ष में पहले विकेट के लिए सबसे खराब औसत के साथ गेंदबाजी करने वाली टीमें

125.42 - 2020 में इंडिया 
104.37 - 2001 में केन्या
96.00 - 1997 में बांग्लादेश
84.83 - 2020 में जिम्बाब्वे

पहली बार वनडे इतिहास में भारत ने लगातार 5 पारियों में 50+ की ओपनिंग साझेदारी करवाई

वार्नर और फिंच अब तक 142
फिंच और वार्नर द्वारा 156
गुप्टिल और निकोलस 106
गुप्टिल और निकोलस  93
गुप्टिल और निकोलस 85

PunjabKesari

पहली बार भारत ने 3 लगातार एकदिवसीय मैचों में 100+ ओपनिंग साझेदारी की

फिंच और वार्नर - 142
फिंच और वार्नर - 156
गुप्टिल और निकोलस - 106

वनडे में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 

389/4 (2020)
374/6 (2020)
359/2 (2003)
359/5 (2004)
359/5 (2013)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj

Recommended News

Related News