विंडीज दौरे पर भारतीय टीम पर खतरे की धमकी निकली बकवास, BCCI ने नकारा

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 10:52 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर खतरे की खबरों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धमकी को फर्जी बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक फर्जी संदेश में भारतीय टीम की सुरक्षा को खतरा बताया गया था। हालांकि इस खबर के बाद वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 


बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमनें इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी और पाया गया कि धमकी फर्जी थी। हालांकि बीसीसीआई सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि इससे कोई समझौता नहीं हो।' 


अधिकारी ने आगे कहा, 'हमने इसकी जानकारी एंटीगुआ स्थित भारतीय उच्चायोग को दी। उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को दी है। सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा। अभी पहले की तरह ही सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।' आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के ऊपर हमला होने की संभवना है। इस तरह का ईमेल पीसीबी को मिला है। इसकी जानकारी पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को दे दी है। हालांकि, इस तरह की खबर को आइसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अफवाह करार दिया है

neel