हार के बावजूद जेमिमा का हौसला बुलंद, बोलीं- भारतीय टीम जल्द ही महिला क्रिकेट पर दबदबा बनाएगी
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 07:38 PM (IST)
केपटाउन: जेमिमा रोड्रिग्स महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार से काफी निराश हैं, लेकिन शीर्ष क्रम की यह बल्लेबाज सकारात्मक चीजों पर ध्यान देना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि उनकी टीम निकट भविष्य में खेल में दबदबा बनाएगी। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला टीम ने काफी तेजी से प्रगति की है, लेकिन कोई बड़ी ट्राफी नहीं जीत पाई है। उन्हें 2017 में वनडे विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली, 2020 टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से पराजय झेलनी पड़ी और बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी आस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही।
रोड्रिग्स ने गुरूवार को यहां आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में मिली पांच रन की हार के बाद ‘आईसीसी डिजिटल' से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह टीम काफी उम्मीद दिखा रही है, हम डटे हुए हैं और हम जानते हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है। हमारे हाथ में सिर्फ यही है कि हम कड़ी मेहनत करते रहें और भरोसा बनाए रखें। हम जानते हैं कि जब हमारा समय आयेगा तो कोई भी इस टीम को नहीं रोक पायेगा। यह टीम बरसों तक दबदबा बनाएगी।''
युवा विकेटकीपर ऋचा घोष के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए रोड्रिग्स ने कहा कि भारत निश्चित रूप से निकट भविष्य में आस्ट्रेलिया को पराजित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले तो ऋचा जैसी युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखें। यह भारतीय टीम एक ‘फिनिशर' की तलाश में है और वह यह (फिनिशर) हो सकती है और वह वास्तव में हमारे लिये फिनिशर है।''
रोड्रिग्स ने कहा, ‘‘यह टीम काफी उम्मीद जगाती है। और अगर टीम की औसत उम्र देखो तो यह 24 के करीब है। इसलिये मुझे लगता है कि हम इस आस्ट्रेलियाई टीम को कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा देंगे। '' गुरूवार की रात भारतीय टीम जीत के करीब पहुंचकर हार गयी और रोड्रिग्स ने कहा कि इस हार से उबरने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई ड्रेसिंग रूम में शांत था। हमें इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा।''
रोड्रिग्स ने कहा, ‘‘हमने सही जज्बा दिखाने पर चर्चा की थी और क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें कुछ भी हो सकता है। हम नतीजों पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं बल्कि हमारा ध्यान प्रक्रिया में है लेकिन चीजें हमारे मुताबिक नहीं हुईं। '' उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यशाली रहे कि कुछ खिलाड़ी रन आउट हुईं। लेकिन इससे सबक मिलता है कि असफलता विफलता नहीं है बल्कि यह एक सीखने की प्रक्रिया है। हम इससे काफी सबक सीखेंगे और हमने वादा किया कि हम कड़ा परिश्रम करेंगे।''
कप्तान हरमनप्रीत कौर अगर रन आउट नहीं हुई होती तो भारत का नतीजा कुछ और हो सकता था। रोड्रिग्स ने कहा, ‘‘हम अच्छी लय में थे। हमने दबदबा बनाया हुआ था। अगर आप उन्हें देखें तो ज्यादातर समय हम हर चरण में उनसे ऊपर थे। बस अंतिम चरण में हमने गड़बड़ कर दी। '' उन्होंने कहा, ‘‘हरमन का आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मैं नहीं जानती कि क्या कहूं। यह सीखने के अनुभव की तरह है। और मैं आपसे वादा करती हूं कि प्रत्येक खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत करेगी। ''