Asian Games 2018: भारतीय महिला बास्केटबाॅल टीम चीनी ताइपे से हारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 11:36 AM (IST)

जकार्ताः भारतीय महिला बास्केटबाल टीम को आज यहां 18वें एशियाई खेलों में चीनी ताइपे के खिलाफ 61-84 से हार का सामना करना पड़ा। यह भारत की ग्रुप चरण में दूसरी हार है। 

इससे पहले टीम को कजाखस्तान के खिलाफ 61-79 से हार झेलनी पड़ी थी। ग्रुप ए मैच में ताइपे के खिलाफ भारतीय टीम ने कुछ समय के लिए बढ़त बनाई लेकिन टीम मध्यांतर तक 28-33 से पीछे थी। 

पहले हाफ में कड़ी चुनौती पेश करने वाली भारतीय टीम को हालांकि ताइपे ने दूसरे हाफ में कोई मौका नहीं दिया और आसान जीत दर्ज की। तीसरे क्वार्टर के बाद चीनी ताइपे ने 64-45 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी जिसके बाद भारतीय टीम वापसी करने में विफल रही। 

अंतिम क्वार्टर में भी भारतीय टीम ताइपे के दबदबे को तोडऩे में नाकाम रही। भारत कल संयुक्त कोरिया की टीम से भिड़ेगा और इसके बाद 23 अगस्त को मेजबान इंडोनेशिया के खिलाफ उतरेगा। 

Mohit