भारतीय महिला क्रिकेट टीम से भी मैच फिक्सिंग की कोशिश, BCCI ने दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 08:53 AM (IST)

दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक सदस्य से इस साल के शुरू में मैच फिक्स करने के लिए कथित तौर पर संपर्क किया गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक अज्ञात सदस्य से इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से कथित तौर पर संपर्क किया गया था जिसके बाद बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने दो व्यक्तियों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। 

PunjabKesari
एसीयू प्रमुख अजित सिंह शेखावत ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। इस खिलाड़ी ने बोर्ड एसीयू को इसकी सूचना दे दी थी। शेखावत ने कहा, ‘वह भारतीय क्रिकेटर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है, इसलिए आईसीसी ने इस मामले में जांच की। आईसीसी ने संपर्क करने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी और हमें इस बारे में सूचित किया तथा माना कि क्रिकेटर ने संपर्क करने की सूचना देकर सही काम किया।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News