भारतीय महिला रग्बी टीम जून में करेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डैब्यू

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 06:29 PM (IST)

मुंबई : भारतीय महिला टीम अगले महीने एशियाई डिवीजन वन चैंपियनशिप में खेलकर रग्बी के 15 खिलाडिय़ों के पारंपरिक प्रारूप में पदार्पण करेगी। इस प्रतियोगिता शामिल दो अन्य टीमें फिलीपीन्स और सिंगापुर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेंगे।
भारतीय टीम के कोच नासिर हुसैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत की महिला टीम पहले ही रग्बी सेवन्स में भाग ले चुकी है और अब वह दो से आठ जून के बीच सिंगापुर में होने वाली प्रतयोगिता में लंबे प्रारूप में अपना कौशल दिखाने के लिए उत्सुक है।
हुसैन ने कहा- पुरूषों को देखने के बाद वे भी रग्बी -15 में खेलना चाहती हैं। हम दो जून को मेजबान सिंगापुर का सामना करेंगे और फिर पांच जून को फिलीपीन्स से भिड़ेंगे। ये दोनों टीमें भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेंगी। सिंगापुर खिताब का प्रबल दावेदार है। उन्होंने बताया कि एशियाई महाद्वीप से अब 80 मिनट के इस पारंपरिक प्रारूप में खेलने वाली टीमों की संख्या छह हो गयी है।

Punjab Kesari