भारतीय महिला बैडमिंटन टीम मलेशिया से 2-3 से हारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 10:09 PM (IST)

शाह आलम : भारतीय पुरुष टीम के हारने के एक दिन बाद भारतीय महिला टीम बुधवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में मेजबान मलेशिया से शुरुआती ग्रुप टाई में 2-3 से हार गई। प्रतियोगिता में भारत ने पांच मैचों में तीन मैच गंवाए। आज के एकल मुकाबलों में अश्मिता चालिहा और तारा शाह विजयी रहीं, जबकि आकर्षी कश्यप थोड़े से अंतर से हार गईं। 

चालिहा ने मलेशिया की सिटी नूरशुहैनी और तारा शाह ने मायशा मोहम्मद खैरुल को सीधे गेमों में क्रमश: 21-11, 21-19 और 21-16, 21-15 से हराया। इस बीच आकर्षी को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में स्थानीय खिलाड़ी के सेल्वादुरै के हाथों 16-21, 21-18, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा युगल वर्ग में भी आज भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। महिला युगल में खुशी गुप्ता और मेहरीन रिजा तथा अरुल बाला और नीला वल्लुवन दोनों भारतीय जोड़यिों को हार का सामना करना पड़ा।

वलेरी सिओ और पर्ली टैन की जोड़ी ने जहां खुशी, मेहरीन पर 21-1, 21-6 से आसान जीत दर्ज की। वहीं अरुल, नीला को अन्ना चिंग यिक और तेओ मेई जिंग की मलेशियाई जोड़ी ने 21-10,21-12 से हराया। भारत अब 18 फरवरी को जापान के खिलाफ खेलेगा। उल्लेखनीय है कि पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं में प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और सीधे थॉमस और उबेर कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो थाईलैंड में आठ मई से शुरू होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News