भारतीय महिला टीम पर लगा जुर्माना,  ICC ने बताई वजह

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 10:44 PM (IST)

होव : भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवरगति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने 8 रन से जीत के साथ श्रृंखला में बराबरी की। आईसीसी के अनुसार मैच रैफरी फिल विटीकेस ने जुर्माना लगाया। भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे रह गई थी। आईसीसी ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर हर एक ओवर कम रहने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज पांच दिन के लिए आगे बढ़ा दी गई। श्रीलंका के बल्‍लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और विश्‍लेषक जीटी निरोशन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।
 

Content Writer

Raj chaurasiya