भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन से 3-4 से हारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 08:10 PM (IST)

भुवनेश्वर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंत में एक गोल गंवा दिया जिससे उसे रविवार को यहां स्पेन के खिलाफ 3-4 से पराजय का सामना करना पड़ा जो एफआईएच प्रो लीग में उसकी पहली हार है। दुनिया की नौंवे नंबर की भारतीय टीम ने इससे पहले शनिवार को दो मुकाबलों के पहले मैच में स्पेन को हराया था जो विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है। मैच खत्म होने जब महज 35 सेकेंड का समय बचा था तब जांटाल जिने ने स्पेन के लिए विजयी गोल किया।

इससे पहले उसके लिए बेगोना गार्सिया ने चौथे और 24वें मिनट में दो गोल किए जबकि माइयालेन गार्सिया ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। भारत के लिए पदार्पण कर रही संगिता कुमारी ने 10वें, सलीमा टेटे ने 22वें और नमिता टोप्पो ने 49वें मिनट में गोल किए। भारत की यह 4 मैचों में पहली हार है जबकि स्पेन ने एफआईएच प्रो लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत ने इस महीने के शुरू में ओमान के मस्कट में शुरूआती दो मैचों में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया था।

Content Writer

Jasmeet