भारतीय महिला फुटबाॅल टीम ने एशियाई खेलों में श्रीलंका को 6-0 से रौंदा

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 04:46 PM (IST)

पोखरा: भारतीय फुटबाॅल टीम ने फिर से दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में गुरुवार को यहां श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी लगातार दूसरी जीत है। संध्या रंगनाथन (दसवें और 25वें मिनट) और रतनबाला देवी (18वें और 88वें मिनट) ने दो दो गोल दागे जबकि डांगमेई ग्रेस (सातवें) और बाला देवी (90+1) ने एक एक गोल किया। 

मौजूदा चैंपियन भारत ने मंगलवार को अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से हराया था। भारत ने सातवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया था जबकि रंजना चानू का क्रास डांगमेई ग्रेस के पास पहुंचा जिन्होंने गोल करने में गलती नहीं की। इसके बाद संध्या ने रतनबाला के सहयोग से गोल किया जबकि 18वें मिनट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छे तालमेल से भारत ने बढ़त 3-0 कर दी। रतनबाला के नाम पर एक और गोल दर्ज हो जाता लेकिन उनका शाॅट गोलपोस्ट से टकराकर वापस आ गया जो ग्रेस के पास पहुंचा। उन्होंने गेंद संध्या की तरफ बढ़ायी जो गोल करने में सफल रही। भारतीय टीम ने मैच पर इसके बाद भी नियंत्रण बनाये रखा तथा दूसरे हाफ में भी श्रीलंका को दबाव में रखा। 

 

neel