ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली बाहर, हरलीन की वापसी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली : खराब फॉर्म से जूझ रही शीर्षक्रम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है जबकि हरलीन देयोल की वापसी हुई है। 20 वर्ष की शेफाली ने इस साल छह मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन रहा है। हरलीन करीब एक साल बाद भारतीय टीम में लौटी हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 दिसंबर को वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

शेफाली को पिछले साल दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला के दौरान बीच में ही बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने इस साल जून में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की। शेफाली ने जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाने के बाद से वनडे अर्धशतक नहीं लगाया है। 

पिछले महीने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में 2-1 से हराने वाली टीम में शामिल रही उमा छेत्री, डी हेमलता, श्रेयांका पाटिल और सायली सतघारे को भी टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं हरलीन देयोल, रिचा घोष, मिन्नू मनी , टिटास साधू और प्रिया पूनिया की वापसी हुई है। 

शेड्यूल 

पहला वनडे : 5 दिसंबर, ब्रिसबेन 
दूसरा वनडे : 8 दिसंबर, ब्रिसबेन 
तीसरा वनडे :11 दिसंबर, पर्थ 

भारतीय टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेमिमा रौड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधू, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News