रॉस्टन चेज के शतक के बावजूद अंतिम टेेस्ट हारा विंडीज, सीरीज 2-1 से की अपने नाम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 01:43 PM (IST)

ग्रोस आइलेट : कप्तान जो रूट (122) के शानदार शतक के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (27 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर मोइन अली (99 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को दूसरी पारी में 252 रन पर ऑल आउट करने के साथ ही सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 232 रन से जीत लिया।

मेहमान टीम की अंतिम टेस्ट में जीत के बावजूद मेजबान वेस्ट इंडीज ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 485 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लिश गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सकी और 69.5 ओवर में पूरी टीम 252 रन पर ऑल आउट हो गई।

ऑल राउंडर रॉस्टन चेज (नाबाद 102) ने मेजबान टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए और अंत तक डटे रहे, लेकिन विंडीज टीम का अन्य कोई बल्लेबाज उनका ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सका। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और मोइन अली ने 3-3, बेन स्टोक्स ने 2 और मार्क वुड ने एक विकेट लिया। मैच में कुल छह विकेट लेने वाले मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Jasmeet