इंडोनेशिया ओपन गोल्फ : भारत के 5 खिलाड़ियों ने कट हासिल किया

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 01:23 AM (IST)

जकार्ता : विराज मदप्पा, एस चिक्कारंगप्पा और कार्तिक शर्मा की अगुवाई में पांच भारतीय खिलाड़ी 5 लाख डॉलर (लगभग 4.1 करोड़ रुपए) इनामी इंडोनेशिया ओपन गोल्फ (Indonesia Open Golf) में शुक्रवार को दूसरे दौर के बाद कट में जगह बनाने में सफल रहे।

मदप्पा और चिक्कारंगप्पा ने दूसरे दौर में एक समान 68 का स्कोर बनाया। उन्होंने पहले दौर में 71 का कार्ड खेला था। कार्तिक ने पहले दौर में 68 के बाद दूसरे दौर में 71 का स्कोर किया। ये तीनों खिलाड़ी 5 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 25 वें स्थान पर हैं। कट हासिल करने वाले अन्य भारतीयों में वीर अहलावत (72-68) संयुक्त 37वें और राशिद खान (68-73) संयुक्त 46वें स्थान पर है। इस टूर्नामेंट का कट दो अंडर का रहा।

राहिल गंगजी (74-69), एसएसपी चौरसिया (72-73), खलिन जोशी (73-72), तीन बार के विजेता गगनजीत भुल्लर (74-72), अक्षय शर्मा (73) -73), अमन राज (74-72), अजितेश संधू (75-72), करणदीप कोचर (75-75) और हनी बैसोया (76-75) कट में जगह बनाने से चूक गए।

Content Writer

Jasmeet