IndvsSL: पुजारा ने नागपुर टेस्ट में तोड़ दिया सचिन का रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 03:38 PM (IST)

नागपुर: भारतीय क्रिकेट टीम की नई दीवार के तौर पर खुद को साबित करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को शानदार शतक जड़ा। लेकिन साथ ही भारत की सरजमीं पर सबसे तेज तीन हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

पुजारा के टेस्ट करियर का यह 52वां मैच था जिसमें उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने सचिन से तीन पारी कम खेलते हुए 3000 रन पूरे किए। पुजारा ने यह कमाल अपने टेस्ट करियर की 53वीं पारी में किया।


3000 रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज
इस उपलब्धि के साथ ही पुजारा टेस्ट में तीन हजार रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वैसे भारतीय जमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन के नाम पर ही है जिन्होंने भारत में खेले 94 टेस्ट मैचों में 7216 रन बनाए हैं। सचिन के बाद राहुल द्रविड़ (70 टेस्ट में 5598 रन) और सुनील गावस्कर (65 टेस्ट में 5067 रन) का नंबर आता है।