INDW vs BANW 1st T20i : बांग्लादेश 101 पर रुकी, भारत 44 रन से जीता मुकाबला
punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 09:00 PM (IST)
सिलहट (बांग्लादेश) : तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की जोड़ी ने मिलकर बांग्लादेश के 5 विकेट झटक लिए जिससे भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 44 रन से शिकस्त दी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया के मध्यक्रम में तेजी से रन जुटाये लेकिन अंत में रफ्तार नहीं पकड़ने से 7 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। इसके बाद रेणुका की अगुआई में गेंदबाजों ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 101 रन ही बनाने दिए।
The long-awaited return: Vintage Renuka Singh Thakur makes a stunning comeback!
— FanCode (@FanCode) April 28, 2024
.
.#BANvINDonFanCode #BANvIND pic.twitter.com/vSZ3Ceom0i
कप्तान निगार सुल्ताना ने 48 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। भारत के लिए रेणुका ने 18 रन देकर तीन विकेट और पूजा वस्त्राकर ने 25 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। रेणुका ने दिलारा अख्तर (04) को अपनी तीसरी ही गेंद पर पगबाधा आउट किया और फिर 5वें ओवर में सोभना मोस्त्री (06) को बोल्ड किया। अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने फिर मुर्शिदा खातून (13) को पगबाधा आउट किया। फाहिमा खातून (01) सातवें ओवर में पूजा वस्त्राकर की गेंद पर पैड लगाकर पगबाधा आउट हुईं जिससे बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 30 रन था।
For her splendid bowling and 3️⃣ wickets, Renuka Singh wins the Player of the Match award in the first T20I against Bangladesh 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 28, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/MELhRqBh37#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/0ci06CuQ63
राधा यादव ने शोर्णा अख्तर (11) को जबकि रेणुका ने राबिया खान (02) को आउट किया। श्रेयंका पाटिल ने नाहिदा अख्तर (09) को पवेलियन की राह दिखायी। अंतिम ओवर में पूजा वस्त्राकर ने सुल्ताना की पारी समाप्त की। इससे पहले भारत शुरूआती ओवरों में तेज गति से रन नहीं बन सका जिसमें करिश्माई सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महज नौ रन बनाकर आउट हो गयीं। लेकिन शेफाली वर्मा ने 22 गेंद में 31 रन का योगदान दिया जिसके बाद यास्तिका भाटिया (29 गेंद में 36 रन) और हरमनप्रीत (22 गेंद में 30 रन) ने मिलकर 45 रन की साझेदारी निभायी। इससे भारतीय बल्लेबाज धीमी विकेट की चुनौती से निपटी।
बांग्लादेश की लेग स्पिनर राबिया खान मेजबान टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। मंधाना ने सुल्ताना खातून पर दूसरे ओवर में लगातार 2 चौके जड़े। लेकिन भारतीय उप कप्तान फरीहा तृष्णा (23 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गईं। इस झटके के बाद शेफाली ने खातून की गेंद पर लांग ऑन में बड़ा छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए। शेफाली और यास्तिका ने मिलकर अच्छी रन गति से रन जुटाए जिसमें वे फरीहा और नाहिदा अख्तर की लूज गेंदों पर बाउंड्री लगाती रहीं। लेकिन 9वें ओवर में राबिया खान की गेंद पर शेफाली एक्स्ट्रा कवर में फहीमा को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंच गई।
Yastika Bhatia top-scores with 36 as #TeamIndia post 145/7 in the first innings
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 28, 2024
Bangladesh 29/3 in the 6th over of the chase as Renuka Singh strikes twice while Deepti Sharma gets a wicket too👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/DKRfdniBKn…#BANvIND pic.twitter.com/RN9VxX65Cl
अब हरमनप्रीत क्रीज पर उतरीं जिन्होंने यास्तिका के साथ मिलकर टीम की रन गति बढ़ाई। हरमनप्रीत ने 11वें ओवर में राबिया पर 2 चौकों की मदद से 13 रन जुटाए। यास्तिका ने भी बेहतर तकनीक और टाइमिंग से खेलते हुए 13वें ओवर में बायें हाथ की तेज गेंदबाज फरीहा पर दो चौके जड़कर भारत को 100 रन के पार कराया। लेकिन क्रीज पर जमी दोनों ही बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गईं।
हरमनप्रीत 14वें ओवर में फहीमा की गेंद पर पगबाधा आउट हुई जबकि राबिया ने यास्तिका का अहम विकेट झटका। इससे पहले हरमप्रीत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला इस साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए ‘ड्रेस रिहर्सल' का काम करेगी।