INDW vs WIW 1st T20i : स्मृति-जेमिमा चमकीं, भारत ने विंडीज को 49 रन से हराया

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 10:35 PM (IST)

खेल डैस्क : नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए स्मृति मंधाना के 53 तो जेमिमा के 73 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी विंडीज टीम 146 रन ही बना पाई। विंडीज के लिए जोसेफ और डॉटिंन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई। भारतीय गेंदबाजी भी बढ़िया रही। तितास साधु ने 37 रन देकर 3 विकेट लीं।

 


भारत महिला : 195-4 (20 ओवर)
शैफाली वर्मा के बिना खेल रही भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना ने उमा छेत्री के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। उमा ने 24 रनों का योगदान दिया जबकि स्मृति ने 33 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने एक छोर संभाला और 35 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 14 गेंदों पर 20 तो कप्तान हरमनप्रीत ने 13 रन बनाकर स्कोर 195 तक पहुंचाया। विंडीज की ओर से करिश्मा ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए।

 


वेस्ट इंडीज महिला : 140-6 (20 ओवर)
जवाब में खेलने उतरी विंडीज को दूसरे ही ओवर में झटका लगा जब हेले मैथ्यूज मात्र 1 रन बनाकर आऊट हो गईं। इस दौरान कियाना जोसेफ ने डींड्रा डॉटिन के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। जोसेफ ने जहां 33 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए तो वहीं, डॉटिंन ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इनके विकेट गिरते ही विंडीज की हालत पतली हो गई। मध्यक्रम में केवल शबिका 15 ही रन बना पाई और स्कोर 20 ओवर में 146 तक ही पहुंच पाया। भारत के लिए तितास साधु ने 37 रन देकर 3 विकेट लीं। इसी तरह दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 2-2 विकेट लीं।

 


मैच जीतने के बाद तितास साधु ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी ने सभी चीजों को वास्तव में अच्छी तरह से निष्पादित किया। कुछ चीजें हैं जिन्हें हम बेहतर कर सकते हैं और हम उस पर काम करेंगे। हम यहां पहले भी खेल चुके हैं और आपको सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते रहना होगा, यहां की पिच स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है। कियाना का विकेट लेने पर उन्होंने कहा कि  यह बहुत गलत तरीके का बाउंसर था। कई बार आप अपनी योजनाओं को लागू कर लेते हैं और कई बार ऐसा नहीं होता। मैंने बस खुद का समर्थन किया और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की कोशिश की।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज महिला :
हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी, एफी फ्लेचर, जैदा जेम्स, मैंडी मंगरू, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल
भारत महिला : स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News