इनियन पी नें बने 15वें चेन्नई ग्रांड मास्टर शतरंज के विजेता

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 10:02 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर इनियन पी नें 15वें चेन्नई ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है । प्रतियोगिता में भारत समेत कुल 21 देशो के खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें 16 ग्रांड मास्टर, 25 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 82 टाइटल प्राप्त खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की । कुल 10 राउंड के बाद इनियन 8.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे , अंतिम राउंड में संयुक्त बढ़त पर चल रहे हमवतन ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती को सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए इनियन नें ख़िताबी जीत दर्ज की । भारत के पूर्व नेशनल जूनियर विजेता मिस्टर वेंकटेश नें अंतिम राउंड में हमवतन एथन वज को पराजित करते हुए दूसरा और अंतिम राउंड में सम्मेद जयकुमार शेटे से ड्रॉ खेलते हुए अरोण्यक घोष बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । पहले तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियो को क्रमशः 4 लाख , 3 लाख और 1 लाख 80 हजार के पुरूस्कार दिये गए । शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भारत के दीपन चक्रवर्ती , सम्मेद शेटे ,कौस्तुव कुंडु , सिंगापूर के सिद्धार्थ जगदीश, भारत के एथन वज , शायांतन दास, मोहम्मद अनीश क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News