चोटिल रोहित शर्मा IPL 2020 और टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 10:29 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान और सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के लिये तीनों प्रारूपों की टीम से बाहर कर दिया गया और वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय में उपकप्तानी का जिम्मा लोकेश राहुल को दिया गया है जो इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई कर रहे है। रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में पांचवें तेज गेंदबाज होंगे जबकि केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने सोमवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

यह है ऑस्टे्रलिया दौरे के लिए भारतीय टीम-

Jasmeet