इनोसेंट कैया-सिकंदर रजा का शतक, 62/3 से 307 रन बना पहला वनडे जीता जिमबाब्वे

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 09:29 PM (IST)

खेल डैस्क : हरारे की पिच पर जिमबाब्वे ने बांगलादेश के खिलाफ रोमांचक पहला वनडे मुकाबला इनोसेंट कैया और सिकंदर रजा के शतकों की बदौलत जीत लिया। बांगलादेश ने पहले खेलते हुए अपने टॉप 4 बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 303 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे की टीम ने जब 62 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे तब इनोसेंट कैया और सिकंदर रजा अपनी टीम के लिए तारनहार बने और शतक लगाकर अपनी टीम की राह आसान कर दी। 

जिमबाब्वे की इस धमाकेदार जीत में सिकंदर रजा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंत के ओवरों में वह बेहद आक्रमक नजर आए। उन्होंने 109 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए तो वहीं, इनोसेंट कैया ने 122 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। अपने प्रदर्शन के लिएमैन ऑफ द मैचच बने रजा ने कहा कि सभी सीनियर खिलाड़ी युवाओं के लिए एक उदाहरण बनने और संस्कृति का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं। इस खेल के बाद भी यह जारी रहेगा।

मैच गंवाने के बाद बांगलादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा- मुझे नहीं लगता था कि हमने पर्याप्त स्कोर पर थे। हमें 15-20 रन चाहिए थे। हम पहले 10-15 ओवर में टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करते रहे जोकि नहीं होना चाहिए था। हम नियमित रूप से कैच छोड़ते रहे हैं और एक दिन इसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी। मुझे लगता है कि लिटन दास चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

मैच की बात करें तो जिमबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की थी। ओपनिंग पर  कप्तान तमिम इकबाल के साथ लिटन दास बल्लेबाजी के लिए आए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। इसके बाद लिटन चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। लिटन ने 89 गेंदों में 81 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल ने 62 गेंदों में 73 तो मुशफिकुर रहीम ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर टीम का स्कोर 303 रन तक पहुंचाया।

 

जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे की शुरूआत खराब रही थी। ओपनर रेजिस चकाब्वा 2 तो मसकांदजा 4 रन  बनाकर पवेलियन लौट गए। 62 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इनोसेंट कैया और सिकंदर रजा ने शतक लगाकर टीम का स्कोर लक्ष्य के करीब ला खड़ा किया। जिमबाब्वे ने 49वें ओवर में 307 रन बनाकर मैच जीत लिया। रजा ने मोसद्देक हुसैन की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Content Writer

Jasmeet