पाक में बम धमाके के बाद ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कोच ने सुरक्षा को लेकर दिया ये बयान

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 12:47 PM (IST)

रावलपिंडी : पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 56 लोगों के मारे जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम सुरक्षित हाथों में है और सुरक्षा विशेषज्ञ उनकी टीम का मार्गदर्शन करेंगे। 

पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन के खेल बाद मैकडोनाल्ड ने कहा कि यदि स्थितियां बदलती हैं तो वे सुरक्षा विशेषज्ञों की राय के अनुसार चलेंगे। दौरे के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षाकर्मी यहां हमारे साथ में हैं और वे हमारा मार्गदर्शन करेंगे।' 

उन्होंने कहा, ‘रावलपिंडी पहुंचने के बाद से हमारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया तथा विशेषज्ञ लगातार हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। यदि कुछ बदलाव होता है तो मुझे लगता है कि वे उस बारे में बात करेंगे।' ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर आई है और उन्हें राष्ट्राध्यक्षों जैसी सुरक्षा प्रदान की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News