कोरोना वायरस के कारण जर्मनी और इटली के बीच अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबाल मैच रद्द

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 06:25 PM (IST)

बर्लिन : कोरोना वायरस पूरी दुनिया में एक महमारी बन कर उभरी है। कोरोना वायरस के कारण कई खेल प्रकियोगिताओं को रद्द करना पड़ा है। इस सूची में एक ओर नाम जुड़ गया है। दरअसल जर्मनी और इटली में होने वाले फुटबाल के दोस्ताना मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार यूरोप में इटली झेल रहा है। 

जर्मनी और इटली के बीच 31 मार्च को होने वाला दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दिया गया। बावारिया क्षेत्र में सौ से अधिक लोगों के एक जगह पर जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर मैच खाली स्टेडियम में भी होता है तो टीम के सदस्यों, सहयोगी स्टाफ और मीडिया की संख्या उससे ज्यादा होगी। जर्मन फुटबाल महासंघ ने कहा यह फैसला होना ही था। जर्मनी को स्पेन के खिलाफ 26 मार्च को मैड्रिड में खेलना है लेकिन अभी वह मैच आधिकारिक रूप से रद्द नहीं हुआ है ।

Jasmeet