टोक्यो ने ओलिंपिक के बजट में 36 करोड़ डॉलर की कटौती की

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 01:09 PM (IST)

टोक्यो: टोक्यो ने भारी दबाव के बीच 2020 ओलिंपिक खेलों के बजट में 36 करोड़ डॉलर की कटौती की है।  ओलिंपिक आयोजन अधिकारियों ने कुछ आयोजन स्थलों में सस्ती अस्थायी सीटें लगाकर लागत कम की है। एक अधिकारी ने कहा कि कुल मिलाकर हमने 36 करोड़ डालर की कटौती की है।  

इससे स्टेडियमों की निर्माण लागत एक अरब 96 करोड़ डॉलर से घटकर एक अरब 60 करोड़ डालर हो जाएगी। जून में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने स्टेडियमों की लागत में 7 अरब डालर की कटौती के लिए जापान की तारीफ की थी।