IOA प्रमुख बत्रा ने कहा- पूर्वोत्तर में शीर्ष खिलाड़ी तैयार करने की अधिक क्षमता

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 08:36 PM (IST)

गंगटोक : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सोमवार को कहा कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार करने की राष्ट्र के किसी अन्य हिस्से से अधिक क्षमता है। बत्रा ने कहा कि पूर्वोत्तर के खिलाड़ी ‘बेहद प्रतिभावान' हैं और उनके पास प्रतिस्पर्धी खेल खेलने के लिए जरूरी शारीरिक दमखम है। आईओए अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में पूर्वोत्तर से और अधिक शीर्ष खिलाड़ी आएंगे। बत्रा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। वह यहां आने से पहले पश्चिम बंगाल गए थे। बत्रा ने सिक्किम सरकार के काम की सराहना की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है और जमीनी स्तर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही है। बत्रा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के भी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि वह सिक्किम में खेलों के विकास के लिए यहां आए हैं। सिक्किम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुबेर भंडारी और उनकी कार्यकारी समिति के सदस्यों ने यहां पहुंचने पर बत्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।  

Content Writer

Raj chaurasiya