IOC ने तोक्यो ओलंपिक आयोजन की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 02:51 PM (IST)

तोक्यो : अंतरराष्टूीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और स्थानीय आयोजकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान ओलंपिक से जुड़ी नियम पुस्तिका जारी करके एक साल के लिए स्थगित किए इन खेलों के आयोजन की तरफ एक और कदम बढ़ाया।

इस नियम पुस्तिका के दूसरे संस्करण को जारी करने का समय आदर्श नहीं है क्योंकि तोक्यो, ओसाका और कई अन्य शहरों में कोविड-19 के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है तथा जापान में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10,000 से ऊपर चली गई है।

ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए पुस्तिका बुधवार को जारी की गई जबकि अन्य भागीदारों के लिए शुक्रवार को जारी की जाएगी। जापान में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। कई शहरों में लॉकडाउन लगा है तथा बेसबॉल के मैच खाली स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं।

सर्वेक्षणों में लगातार बताया जा रहा है कि 70 से 80 प्रतिशत जापानी ओलंपिक आयोजन के खिलाफ हैं। जापान की केवल एक प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण किया गया है और 23 जुलाई को जब ओलंपिक खेल शुरू होंगे तब तक इसमें बहुत अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि जापानी खिलाडिय़ों का टीकाकरण नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News