स्केटर अवॉर्ड पर आईओसी ने कहा- सही लोगों को दें मेडल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 12:53 PM (IST)

बीजिंग : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य डेनिस ओसवाल्ड ने कहा कि संगठन ने बीजिंग में खेलों के टीम फिगर स्केटिंग टूर्नामेंट के ‘सही व्यक्ति' को ही पुरस्कार दिया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि विजेताओं को पदक प्रदान करने के लिए पुरस्कार देने का समारोह स्थगित कर दिया गया है। 

ओसवाल्ड ने कहा, ‘हमने महसूस किया कि पदक समारोह के बारे में फैसला करने से पहले मामले पर स्पष्टता होने तक इंतजार करना सुरक्षित है।' उन्होंने यह भी कहा कि आईओसी ‘निष्कलंक' एथलीटों को दंडित नहीं कर सकता, भले ही वे रूस से हों। 

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को खेल के लिए पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने रूसी स्केटर कामिला वलीवा के संबंध में आईओसी अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ (आईएसयू) और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की अपील को खारिज कर दिया और इसके साथ ही वलीवा के बीजिंग ओलंपिक में महिला एकल स्पर्धा में भाग लेने का रास्ता भी खुल गया। 

Content Writer

Sanjeev