कड़ी सुरक्षा में होगा IPL का फाइनल मैच, 2850 पुलिसकर्मी तैनात

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 07:50 PM (IST)

हैदराबाद : चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल-12 के फाइनल के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रचाकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश भागवत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मैच के दिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेडियम में और उसके बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और सशस्त्र गार्ड सहित 2850 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। इस बीच फाइनल मैच के टिकट बिक्री के खुलने के दो मिनट के अंदर ही बिक गए। स्टेडियम की क्षमता 38 हजार दर्शकों की है।

मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में शुमार थी, वह टूर्नामेंट के इस चरण में 3 बार चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा चुकी है जिसमें मंगलवार को चेन्नई में हुआ क्वालीफायर एक भी शामिल है। हालांकि आंकड़े किसी भी टीम के हक में नहीं दिखते क्योंकि दोनों ही टीम कई दफा फाइनल में पहुंच चुकी हैं और खिताब चुकी हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने अभी तक 4 फाइनल खेले हैं जिसमें से 3 में खिताब उसकी झोली में रहा है जिसमें दो बार 2013 और 2015 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के ही खिलाफ थी। वहीं तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आठवें फाइनल में प्रवेश किया है। उसके लिए यह सत्र काफी अच्छा रहा, विशेषकर पिछले साल के बाद जब उसने 2 साल के निलंबन से वापसी करते हुए खिताब हासिल किया था। भले ही नतीजा कुछ भी रहे, लेकिन यह फाइनल इन दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता का एक और यादगार अध्याय जोड़ देगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। 

Sanjeev