IPL 13 : दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को बनाया नया बाॅलिंग कोच

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 12:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अपने नए गेंदबाजी कोच की घोषणा कर दी है। दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रयान हैरिस को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने कहा, जेम्स होप्स जोकि 2018 और 2019 में टीम के गेंदबाजी कोच थे, उन्होंने निजी कारणों से इस साल टीम के साथ ट्रेवल करने से मना कर दिया। 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के बाद हैरिस ने कहा कि उन्हें खुशी है को वह आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी जीतने की फ्रेंचाइजी की महत्वाकांक्षाओं में योगदान करने का यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी लाइन प्रभावशाली रही है और मैं उन सभी के साथ काम करने की प्रतीक्षा नहीं कर सकता। 

हैरिस के करियर पर एक नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने 113 टेस्ट विकेट्स, वनडे में 44 विकेट्स और टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट्स अपने नाम किए हैं। साल 2009 वह डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे जिन्होंने खिताब जीता था। हालांकि इसके बाद चोटों के कारण मजबूरी में उन्हें 2015 में संन्यास लेना पड़ा था। 

Sanjeev