IPL 13 : लिस्ट आई बाहर, कौन से विदेशी प्लेयर शुरुआती सप्ताह में नहीं खेलेंगे

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती सप्ताह कई बड़े नाम इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया में इसी दौरान होने वाली टी-20 सीरीज के कारण कई स्टार प्लेयर आईपीएल से नहीं जुड़ेंगे। आठों फ्रैंचाइजी में सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ही ऐसी है जिसके सारे प्लेयर आईपीएल की शुरुआत से ही टीम के साथ रहेंगे। वहीं, किंग्स इलैवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल भी अभी टीम सेे नहीं जुड़ेंगे।

राजस्थान और दिल्ली होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित


इंटरनैशनल क्रिकेट शुरू होने के कारण राजस्थान और दिल्ली की टीमों को इसका ज्यादा नुकसान होगा। राजस्थान के छह प्लेयर ऐसे हैं जोकि किसी न किसी कारण के चलते आईपीएल के शुरुआती सप्ताह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इनमें एक बड़ा नाम बेन स्टोक्स का भी है। स्टीव स्मिथ और जोस बटलर भी  अभी राजस्थान के साथ नहीं जुड़ेंगे। वहीं, दिल्ली को जेसन रॉय, क्रिस वोक्स और एलेक्स केरी का साथ नहीं मिलेगा।

वह खिलाड़ी जो पहले सप्ताह नहीं खेलेंगे


चेन्नई सुपर किंग्स : जोश हेजलवुड, सैम कुरैन
कोलकाता नाइट राइडर्स : पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन
मुंबई इंडियंस : कोई नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मिशेल मार्श
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : मोइन अली, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, केन रिचर्डसन
दिल्ली कैपिट्ल्स : जेसन रॉय, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स।
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, एंड्रयू टाय, टॉम कुरेन
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल

Jasmeet