कप्तानी मिलते ही फिर सस्ते में लुढ़के अजिंक्य रहाणे, 22 की औसत से बनाए हैं रन

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 04:57 PM (IST)

जालन्धर : प्लेऑफ के लिए दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के सामने राजस्थानी धुरंधर एक बार फिर खराब शुरुआत  के कारण चर्चा में आ गए। बीते महीने जब राजस्थान लगातार मैच हार रही थी तो राजस्थान प्रबंधन ने रहाणे से कप्तानी लेकर स्टीव स्मिथ को दे दी। स्मिथ ने राजस्थान को कुछेक मैच जितवाए। लेकिन स्मिथ जब क्रिकेट विश्व कप के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए तो राजस्थान प्रबंधन ने एक बार फिर से रहाणे को कप्तानी सौंप दी। कप्तानी मिलने के बाद पहला मैच खेलते ही रहाणे महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे साफ है कि मौजूदा सीजन में रहाणे का कप्तानी अखरती दिख नहीं रही है। 

फिरोज शाह कोटला के मैदान पर राजस्थान के लिए प्लेऑफ की जंग लड़ रहे रहाणे महज दो रन पर ईशांत की गेंद पर धवन द्वारा लपके गए। जिक्रयोग है कि सीजन में रहाणे की कप्तानी में राजस्थान ने यह नौवां मैच खेला था। इस दौरान रहाणे की औसत महज 22.55 ही रही है। खास बात यह है कि वह इन नौ पारियों में केवल 203 रन ही बना पाए थे। वहीं, बगैर कप्तान टीम में खेलने की बात हो तो रहाणे ने 4 मैचों में 63 की औसत से 190 रन ठोके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट (146.15) भी बेहतर हो गई। 
देखें कैसे गिरी रहाणे की विकेट-

सीजन में कप्तानों की औसत (बल्लेबाजी)

10.71 रविचंद्रन अश्विन, किंग्स इलैवन पंजाब
27.24 दिनेश कार्तिक, कोलकाता नाइट राइडर्स
31.52 रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस
32.93 अजिंक्य रहाणे, राजस्थान रॉयल्स
34.46 विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
35.58 श्रेयस अय्यर, दिल्ली कैपिटल्स
36.48 केन विलियमसन, सनराइजर्स हैदराबाद
119.33 महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स
(आंकड़े दिल्ली वर्सेज राजस्थान मैच की पहली पारी तक)

Jasmeet