बैस्ट डैब्यू करने वाले अल्जारी जोसेफ की बिगड़ी लय, शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 07:26 PM (IST)

जालन्धर : मुंबई इंडियंस के लिए अपना ड्रीम डैब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के लिए अगले दो मैच अच्छे नहीं रहे हैं। इस दौरान वह अपनी दिशा पाने में ही भटकते हुए नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि अब तक के तीन मुकाबलों में उनके नाम सिर्फ वही छह विकेट हैं जो उन्होंने पहले मैच मेें प्राप्त किए थे। राजस्थान के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच के दौरान भी अल्जारी कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाए। राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर ने तो उनकी खूब खबर ली। पहले यह आंकड़ें देखें -

अल्जारी जोसेफ इस सीजन में
डैब्यू मैच में : 3.4-1-12-6 (इकोनमी 3.27)
अगले दो मैच : 5-0-75-0 (इकोनमी 15.00)
आंकड़े साफ कर रहे हैं कि अल्जारी सिर्फ डैब्यू मैच में ही कमाल दिखा पाए थे उसके बाद उनकी लगातार पिटाई हो रही है। 

सीजन का तीसरे सबसे खराब ओवर फेंका अल्जारी ने

अल्जारी के नाम सीजन का तीसरा सबसे खराब ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर ने उनके एक ओवर में 28 रन खींच लिए थे। इस तरह इस सीजन में ही उनके नाम सर्वश्रेष्ठ (पहले मैच में छह विकेट) और सबसे खराब रिकॉर्ड (एक ओवर में 28 रन) भी दर्ज हो गया है। देखें आंकड़े
सीजन में सबसे महंगे ओवर
29 ड्वेन ब्रावो बनाम एमआई मुंबई
29 टिम साउथी बनाम केकेआर बेंगलुरु
28 जयदेव उनादकट बनाम सीएसके चेन्नई
28 अल्जारी जोसेफ बनाम आरआर मुंबई

Jasmeet