मैच दौरान खो गई बॉल, गेंदबाज-बल्लेबाज हो गए थे परेशान, फिर यहां से मिली

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 06:29 PM (IST)

जालन्धर : रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलैवन पंजाब के बीच बेंगलुरु  के चिन्नास्वामी में खेले गए मैच के दौरान बहुत रोचक वाक्या हुआ जब नई ओवर डालने के लिए गेंदबाज बॉल को ढूंढने लगा। बॉल न मिलने से फील्डिंग कर रही पंजाब टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन भी हैरान हो गए। उधर, बेंगलुरु की ओर से बल्लेबाज कर रहे मार्केस स्टोयनिस भी परेशान दिखे। बॉल कहां गई, इस बाबत दोनों मैदानी अंपायरों को कोई खबर नहीं थी। आखिर बॉल ढूंढने के लिए जब टीवी रिप्ले की मदद की तो बॉल मैदानी अंपायर की जेब से निकली। इस मजेदार वाक्ये के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों के अलावा कॉमेंटेटर भी खूब हंसे। 
देखें- गेंद न मिलने से कैसे हैरान हुए अंकित राजपूत और अश्विन

दरअसल हुआ यह था...
आरसीबी पहले बल्लेबाजी कर रही थी। 15वां ओवर फेंकने के लिए पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अंपायर से बॉल मांगी। अंपायर चेट्टीतोडी शमशुद्दीन ने कहा गेंद उनके पास नहीं है। राजपूत ने तब अश्विन को इशारा किया। घटनाक्रम देख रहे स्टोइनिस डगआउट की ओर इशारा करने लगे कि क्या गेंद वहां तो नहीं है। किसी को कोई अंदाजा नहीं था। सभी की नजरें गेंद ढूंढने में लग गई। आखिर टीवी रिप्ले देखा गया। इसमें पता चला कि 14वां ओवर खत्म होने के बाद अंपायर शमशुद्दीन ने अपने जेब में डाल ली थी। उन्हें याद ही नहीं था कि गेंद उनकी जेब में है। 

14वां ओवर खत्म होने पर मुरुगन अश्विन ने अंपायर को दी थी गेंद

देखें रोचक वीडियो-

Jasmeet